खाली जेब दुनिया कैसे घूमें, सीखिए घुमक्कड़ सुनील शर्मा से

फोकस हिमाचल के हिंदी पॉडकास्ट में आपका स्वागत है। ’जुस्तजू’ यानी खोज मानव प्रवृति का हमेशा अहम हिस्सा रही है। इसी जिज्ञासु प्रवृति की वजह से ही मानव ने विकास के नए-नए रास्ते खोजे हैं। यही सबब है कि आज मानव ने विज्ञान में इतनी तरक्की कर ली है कि वो आज चांद पर बस्ती बसाने की योजना बना रहा है और समुद्र की गहराइयों को नापने में सक्षम हो रहा है। मानव ने आज संचार क्रांति को इतना विकसित कर लिया है कि दुनियाभर के लोगों को आपस में कनेक्ट कर लिया है, लेकिन दुनिया को जानने के लिए दुनिया को घूमना भी जरूरी है। हममें से हर कोई घूमना चाहता है। घूमना किसे अच्छ नहीं लगता। बात अगर दुनिया को घूमने की हो तो जनाब यह आज भी बड़ा महंगा शौक है, इसके लिए आपकी जेब में पर्याप्त पैसे होने चाहिए। लेकिन क्या हो जब कम पैसों में भी आप जुगाड़ से ही दुनिया घूम पाएं। आपको शायद सुनने में यह बात अटपटी लगे लेकिन यह सच है दोस्तों । हिमाचल प्रदेश के जिला हमीपुर के सुनील ने ऐसे ही जुगाड़ से दुनिया तो घूमी ही, समाज के लिए भी दुनिया घूमने के रास्ते खोज निकाले। फेसबुक के जरिए जुगाड़ से दुनिया की सैर करने की तरकीब बनाने के यूनिक आईडिया पर फेसबुक ने न केवल सुनील की पीथ थपथपाई, बल्कि इस ऑनलाइन सॉल्यूशन को बढ़ाने के लिए कौशल विकास और टेक्निकल सपोर्ट के लिए 32 लाख की राशि भी प्रदान की।
Back to Top