आद्यपराशक्ति संस्था द्वारा सभी कावड़ और पालकियों का पूजन समारंभ कालीपुत्र श्री कालीचरण महाराज

महाराष्ट्र के अकोला जिले में श्री राजराजेश्वर संस्थान नाम से एक अति प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग देवस्थान है । हालांकि हिंदुओं में कंधे पर कावड़ लाकर शिव भगवान का अभिषेक करने की परंपरा लाखों साल पुरानी है । परंतु यहां पर गत 74 वर्षों से कावड़ और पालकियों के उत्सव का आयोजन बड़े प्रमाण पर होता आ रहा है । इस वर्ष यह उत्सव 3 सितंबर 2018 को ,अंतिम अमावास्यांत श्रावण सोमवार के दिन संपन्न हुआ । पूरे शहर के सभी शिव मंदिरों की पालकी और अलग-अलग कावड़ मंडलों ने श्री राजराजेश्वर देवस्थान में सामूहिक रूप से आकर भगवान शिव का अभिषेक किया । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आद्यपराशक्ति संस्था के द्वारा सभी कावड़ और पालकियों का पूजन समारंभ काली पुत्र श्री कालीचरण महाराज की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया था । संस्था के द्वारा पूजन का यह 13 वां वर्ष था। इस महोत्सव में करीबन 150 कावड़ और पालकी मंडलों ने हिस्सा लिया। यह महोत्सव हिंदू धर्म का दिव्य और भव्य वैभव प्रकट करने वाला महोत्सव सिद्ध हो रहा है । ।। ॐ काली ।।
Back to Top