Orthodox Christian in Ethiopia: इथियोपियाई लोगों की ऑर्थोडॉक्स ईसाई चर्च में आस्था घट रही है?

इथियोपिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग़ में कई तरह की तस्वीरें उभरती होंगी, मगर यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां खड़ें हैं. मिसाल के तौर पर अगर आप यूरोप की नज़रों से देखें तो 80 के दशक के दौरान इथियोपिया में पसरी भयानक भुखमरी की तस्वीरें उभरती हैं. मगर अफ़्रीकी लोगों के लिए यह वो ज़मीन है जिस पर उपनिवेशी ताकतों का कब्ज़ा नहीं हुआ था. उनके लिए यह अफ़्रीका की एकता और आत्मसम्मान का चिन्ह है. इथियोपियाई समाज और राजनीति में ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रभाव को कभी चुनौती नहीं मिली थी लेकिन अब धीरे धीरे ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो दूसरे पंथों में शामिल हो रहे हैं. ख़ुद को ऑर्थोडॉक्स ईसाई बताने वालों की संख्या तेज़ी से घट रही है. इस हफ़्ते दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इथियोपियाई लोगों की उनके ऑर्थोडॉक्स ईसाई चर्च में आस्था घट रही है? प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा वीडियो: सदफ़ ख़ान ऑडियो: तिलक राज भाटिया प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी #christmas #ethiopia #africa * ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- * बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक- ट्विटर- इंस्टाग्राम- बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-
Back to Top